logo

सॉफ्ट टॉयज प्रशिक्षण का समापन

जालोर . एसबीआई आरसेटी जालोर में सॉफ्ट टॉयज प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया .
आरसेटी जालोर के कार्यवाहक निदेशक एवं एलडीएम तेज कुमार ने प्रशिक्षणार्थियो को प्रेरित करते हुये कहा कि आप सभी जल्द से जल्द अपना स्वरोजगार स्थापित करे , जिससे कि आप सभी लोगो का प्रशिक्षण लेने का उद्देश्य पूरा हो सके , आवश्यकता होने पर आप कभी भी स्वरोजगार हेतु ऋण लेने के लिये कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है . उसके बाद प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण पत्र प्रदान किये . प्रशिक्षणार्थियो का मूल्यांकन एवं प्रमाणन भी किया गया . मूल्यांकन एवं प्रमाणन में संस्थान के अनुदेशक योगेश दवे द्वारा सहयोग प्रदान किया गया .
एसबीआई आरसेटी प्रशिक्षण समन्वयक अजय कुमार रावत ने जानकारी देते हुये बताया कि उक्त प्रशिक्षण जालोर जिले के मोदरा गाँव में 24 अक्तूबर से संचालित था , जिसका आज जिला मुख्यालय पार स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर समापन किया गया .
उक्त अवसर पर आरसेटी से कार्यालय सहायक उदिता दवे, फुला राम अटेंडर सविता समेत प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे .

0
0 views